कौशाम्बी, अक्टूबर 30 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद मूरतगंज स्थित निजी अस्पताल में गुरुवार सुबह हाइड्रोशील के ऑपरेशन के बाद एक युवक की मौत हो गई। उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने का प्रयास करते हुए अस्पताल संचालक को हिरासत में ले लिया। सीएमओ के निर्देश पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद अस्पताल सील कर दिया। मृतक के बड़े भाई ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर व अन्य कर्मचारी के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल मुकदमा नहीं कायम किया गया है। संदीपन घाट क्षेत्र जीवनगंज निवासी 35 वर्षीय राजकुमार किसानी करते थे। उनको काफी दिनों से हाइड्रोशील की शिकायत थी। समस्या बढ़ने पर बुधवार की शाम परिजनों ने मूरतगंज स्थित सहारा नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। गुरुवार सुब...