बरेली, मई 17 -- अलीगंज थानाक्षेत्र के गांव अनुरुद्धपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली का हाइड्रोलिक प्रेशर सही करते समय ट्रॉली गिर जाने से दबकर धर्मकांटा मालिक की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव अनुरुद्धपुर में राहुल शर्मा का शिव महिमा धर्मकांटा है, वह बजरी, बजरफुट का कारोबार करते थे। शुक्रवार की सुबह उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरफुट लेकर दूसरे गांव भूड़ा बसंतपुर गई थी। ट्रैक्टर के ड्राइवर ने बजरी से भरी ट्रॉली उतार दी, जिसमें ट्रॉली का हाइड्रोलिक प्रेशर ऊपर उठाया गया, लेकिन उसके बाद खराबी आने पर ट्रॉली नीचे नही आ रही थी। सूचना पर धर्मकांटा मालिक राहुल शर्मा मौके पर पहुंचे और ट्रॉली के हाइड्रोलिक प्रेशर को ठीक करने लगे, तभी अचानक प्रेशर फेल होने पर ट्रॉली उनके ऊपर गिर गई और उसके नीचे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बरेली अस्पताल ले जाते स...