देवरिया, जून 11 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। हाइड्रोलिक ट्राला में फंस कर तार पोल टूटने के चलते आधा दर्जन गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घटना के बाद भाग रहे ट्राला को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और चालक की पिटाई कर वाहन समेत पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों की पिटाई से चालक की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। प्रचंड गर्मी में भीषण बिजली कटौती से परेशान रुस्तमपुर फीडर के उपभोक्ता देर रात और भी बदहाली में आ गए। रात लगभग 10:15 बजे एक हाइड्रोलिक ट्राला अपने बंपर को उठाकर कसया से देवरिया की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार से जा रहे ट्राला ने कोटवा मोड़ चौराहे से सड़क के आर पार लगे तार और केबल को नोचना और गिराना शुरू कर दिया। बिना आंधी और तेज हवा के तार-केबल गिरते और आवाज सुनते देख हड़कंप मच गया। ग्रामीण हड़बड़ा कर सड...