नई दिल्ली, फरवरी 12 -- NBCC India Share: एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर में आज 2% तक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 87.04 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस हलचल के पीछे एक वर्क ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने मिजोरम सरकार के सिंचाई और जल संसाधन विभाग से तीन हाइड्रोपावर परियोजनाओं के लिए वर्क ऑर्डर हासिल किया है।क्या है डिटेल एनबीसीसी लिमिटेड का दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही का नेट मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 138.47 करोड़ रुपये रहा है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 110.74 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ था। राज्य के स्वामित्व वाली नवरत्न इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमुख का रेवेन्यू 16.6% बढ़ा है और यह Rs.2,827 करोड़ रहा, जो कि Q3FY24 म...