वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी। देश का पहला हाइड्रोजन वाटर मेट्रो के संचालन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चार दिसम्बर को केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल नमोघाट पर हरी झंडी दिखाकर इस जलयान को रवाना करेंगे। हालांकि केंद्रीय मंत्री का प्रोटोकॉल नहीं आया है। काशी आने वाले पर्यटक देश के पहले हाइड्रोजन वाटर मैट्रो में बैठकर गंगा की लहरों, गंगा आरती सहित प्रसिद्ध घाटो का आनंद ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...