नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- रायबरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को यहां कहा कि भाजपा वालों से कहना चाहते हैं कि वोट चोरी का हाइड्रोजन बम आने वाला है, सब कुछ साफ हो जाएगा। महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक के चुनाव चोरी से जीते गए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने जिला मुख्यालय में दिशा की बैठक से निकलने के बाद पत्रकारों से बात की। इस दौरान राहुल ने भाजपाइयों के विरोध प्रदर्शन के सवाल पर कहा, 'मैं भाजपाइयों से कहना चाहता हूं कि ज्यादा उछलो नहीं, वोट चोरी का हाइड्रोजन बम आने वाला है, सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह वोट चोरी के सबूत देंगे। वोट चोरी का नारा पूरे देश में फैल रहा है। दो दिनों के दौरे पर रायबरेली आए राहुल गांधी ने सरकार और आरएसएस को घेरा और कहा कि वह संविधान को खत्म करना चाहते हैं। वहीं, इससे पहले दिशा की बैठक में ऊंचा...