मिर्जापुर, अक्टूबर 18 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के आनंदीपुर गांव के पास शनिवार की दोपहर हाइड्रा से कुचल कर साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीण अहरौरा-चकिया मार्ग जाम कर दिया। पीड़ित परिवार के लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे। लगभग चार घंटे बाद पहुंचे तहसीलदार के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया। इससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अहरौरा थाना क्षेत्र के खाजगीपुर गांव निवासी 40 वर्षीय दीनानाथ शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे साइकिल से मजदूरी करने जा रहे थे। आनंदीपुर गांव के पास तेज रफ्तार हाइड्रा ने साइकिल समेत उन्हें कुचल दिया। इससे मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद चालक हाइड्रा छोड़कर भाग निकला। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने अहरौरा चकिया मार्ग पर पत्थर और बोल्डर रखकर सड़क जाम कर दिया।...