चंदौली, जून 16 -- बबुरी। हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एकौनी गांव में बन रहे भारत माला एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी और हाइड्रा मशीन की टक्कर से 33 हजार वोल्ट के चार बड़े बिजली खंभे जमींदोज हो गए। इससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण स्थल के समीप बिजली के खंभे पहले से ही मौजूद थे। लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए भारी मशीनों का संचालन किया जा रहा था। इसी दौरान एक हाइड्रा मशीन की टक्कर से एक खंभा गिरा और उसके साथ ही श्रृंखलाबद्ध ढंग से चार खंभे ज़मीन पर गिर गए। संयोग अच्छा रहा कि घटना के समय बिजली की आपूर्ति बंद थी। अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। इसकी सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही क्षतिग्रस्त खंभ...