आगरा, अगस्त 5 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के किलोनी गांव के समीप हाइड्रा की टक्कर से वृद्धा की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मृतका के परिवारीजनों की ओर से पुलिस को तहरीर भी दी गई है। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे किलोनी गांव के समीप हाइड्रा वाहन के चालक ने एक वृद्धा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद यहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए। मृतका की शिनाख्त 60 वर्षीय चंद्रावती पत्नी अगनलाल निवासी किलोनी रफातपुर के रूप में हुई। दुर्घटना से गुस्साए परिवारीजनों ने सड़क पर वाहनों को आडा तिरछा खड़ा कर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गुस्साए परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि ...