बोकारो, मई 10 -- पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाली धनबाद टाटा हाईवे के किनारे काशी झरिया मोड़ के पास गुरुवार दोपहर हाइड्रा के चपेट में 22 वर्षीय रशिद अंसारी की मौत हो गई। मृतक बिजली विभाग में बतौर ठेका मजदूर के रूप में काम कर रहा था। चंदनकियारी चंद्रा निवासी मृतक एके एस वेंचर्स नामक कंपनी के काशी झरिया में बिजली के लोहे का पोल खड़ा करने का काम कर रहा था। हाइड्रा संख्या जेएच 05 एजे 4172 के सहारे लोहे का पोल एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा रहा था, जिसे मृतक सही दिशा देने के लिए पकड़ा हुआ था। इस क्रम में पैर पिछलने से वो गिर गया और हाइड्रा के नीचे आ गया। जिसके कारण मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना आग के तरह पूरे इलाके में फैल गई। मृतक के परिजन व सहकर्मियों ने ठेकेदार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए हाईवे को जाम कर...