गंगापार, जुलाई 13 -- घर से दिघिया बाजार के पास पहुंचे बुजुर्ग को एक अनियंत्रित हाइड्रा ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस बुजुर्ग को एक प्राइवेट अस्पताल ले गयी और मौत की पुष्टि होने पर बिना परिजनों के आये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे आक्रोशित परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने दिघिया चौकी के सामने राजमार्ग पर डेढ़ घंटे चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। एसीपी मेजा व इंस्पेक्टर मांडा के समझाने, आरोपी चालक की वाहन सहित गिरफ्तारी व मुकदमा दर्ज होने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। मांडा थाना थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत नरवर चौकठा गांव निवासी जगदीश प्रसाद ने रविवार दोपहर इंस्पेक्टर मांडा को तहरीर दी कि उनके बड़े भाई 60 वर्षीय श्रीराम रविवार सुबह साढ़े 11 बजे घर से प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित दिघिया ...