सिद्धार्थ, नवम्बर 13 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बांसी कोतवाली क्षेत्र के बहबोल के पास सड़क निर्माण कर रहे हाइड्रा की चपेट में आने से 55 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बांसी-खलीलाबाद मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सड़क की पटरियों को बनाने का काम हो रहा है। गुरुवार शाम पांच बजे क्षेत्र के मिरगा गांव निवासी फूलचंद(55) बांसी से वापस साइकिल से अपने गांव जा रहे थे। अभी वह बहबोल गांव के पास पहुंचे ही थे कि सड़क निर्माण में लगे हाइड्रा की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी मृत्युंजय पाठक ने बताया कि हाइड्रा को कब्जे में ले लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...