प्रयागराज, अगस्त 30 -- औद्योगिक क्षेत्र थाना की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को शुक्रवार की देर शाम हाइड्रा ने कुचल दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हाइड्रा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बिहार के जिला खगड़िया के थाना परबत्ता ग्राम रहमतपुर के रहने वाले 38 वर्षीय मोहम्मद संजूर आलम पुत्र अब्दुल जब्बार औद्योगिक क्षेत्र में जीपीटी कंपनी में काम करते थे। शुक्रवार की देर शाम वह कंपनी के परिसर में ही पैदल जा रहे थे। तभी पीछे से आए एक हाइड्रा ने उन्हें चपेट में ले लिया। संजूर आलम गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई मंजूर आलम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...