लातेहार, सितम्बर 6 -- मनिका, प्रतिनिधि। एनएच-39 रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव मोड़ के पास सड़क निर्माण कार्य में लगी हाइड्रा ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाइड्रा चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन अस्पताल में न तो डॉक्टर मौजूद थे, और न ही कोई अन्य जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मी। इलाज के अभाव में दोनों घायलों की हालत और भी बिगड़ गई। करीब आधे घंटे बाद ड्रेसर सत्येंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक उपचार कर घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। घायलों की जेब में मौजूद मोबाइल फोन से पहचान की गई, जिसमें पता चला कि एक युवक भोला साव हजारीबाग नि...