बरेली, जुलाई 21 -- रामपुर गार्डन स्थित हाइडिल परिसर में हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाकर परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। रविवार को मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में सभी अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता व बाबुओं ने हाइडिल परिसर में पौधरोपण किया। बिजली निगम की ओर से यहां 300 से ज्यादा पौधे रोपे गए। यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने बीते दिनों यहां निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण देख नाराजगी जताते हुए परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए थे। चेयरमैन के निर्देश पर मुख्य अभियंता ने अगले दिन से ही वर्षों से चल रही डेरी से लेकर अतिक्रमण को हटवाना शुरू कर दिया। पूरे परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद रविवार को यहां वृहद पौधरोपण किया गया। मुख्य अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता ...