मेरठ, अप्रैल 18 -- गांधी बाग और 510 आर्मी बेस वर्कशॉप कंकरखेड़ा में हाइट गेज लगाने से शामली और करनाल जाने वाली रोडवेज बसों के किराये में चार रुपये की वृद्धि कर दी गई है। अब शामली का किराया 109 रुपये और करनाल तक का किराया 212 रुपये हो गया है। किराये में चार रुपये की वृद्धि से शामली और करनाल के यात्रियों की जेब से हर महीने करीब पांच लाख रुपये अतिरिक्त निकलेंगे। मेरठ से शामली और करनाल के लिए चलने वाली बसों के करीब 80 ट्रिप लगते हैं। प्रति बस 50 यात्रियों के औसत से रोजाना इस रूट पर 4000 यात्री सफर करते हैं। चार रुपये की वृद्धि के चलते यात्रियों की जेब से रोजाना 16000 रुपये अतिरिक्त निकलेंगे और महीने में करीब पांच लाख रुपये अतिरिक्त जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...