कौशाम्बी, जनवरी 31 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर बने हाइट गेज में शुक्रवार की दोपहर संगम स्नान कर लौट रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की वैन फंस गई। इसकी वजह से आस्थावानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, घंटे भर तक जाम लगने की वजह से आम राहगीरों को भी परेशानी हुई। गुजरात के श्रद्धालु महाकुम्भ प्रयागराज में संगम स्नान करके वापस लौट रहे थे। चालक गूगल मैप के जरिए रास्ता देख रहा था। इसी कारण वैन भटककर भरवारी पहुंच गई और रेलवे फाटक पर बने आठ फीट ऊंचाई के हाइट गेज में फंस गई। आस्थावानों ने ऊपर लदे बैग आदि सामानों को नीचे उतारकर करीब घंटे भर बाद वैन को बाहर निकाला। इससे पहले फाटक पर भीषण जाम लगा रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न के शोर से लोगों का कान दर्द करने लगा। स्थानीय लोगों का ...