औरैया, दिसम्बर 20 -- दिबियापुर, संवाददाता। औद्योगिक नगर दिबियापुर में स्टेट हाईवे (बीपी राजमार्ग) पर लगे हाइट गेज लगातार दुर्घटनाओं का कारण बनते जा रहे हैं। शनिवार सुबह सहायल तिराहे पर लगे हाइट गेज से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि घटना के समय सड़क पर अधिक भीड़ नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया कि बेला रोड की ओर से आ रही औरैया आरटीओ में पंजीकृत कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सहायल तिराहे पर लगे हाइट गेज के बीचों-बीच खड़े लोहे के पोल से जा टकराई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर दौड़ पड़े। लोगों ने कार में फंस...