संभल, दिसम्बर 4 -- बारात में जा रहे किशोर की हत्याकर शव रजपुरा क्षेत्र में सिंघोली गांव के जंगल में फेंक देने और उसके भाई के अपहरण मामले में पुलिस की पांच टीमें 100 से अधिक कैमरों को खंगाल चुकी हैं। सर्विलांस की मदद लेकर 30 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं। बीते पांच दिनों में रात दिन पुलिस मेहनत करने के बाद हाइटेक जांच में असफल हो गईं। ऐसे में अब एसपी ने पुरानी पुलिसिंग को सक्रिय किया है। दशकों पहले जिस तरह पुलिस वारदातों के खुलासों के लिए आरोपियों को पकड़ने के लिए तकनीकी अपनाती थी, संभल पुलिस की टीमें भी वहीं कार्य कर रही हैं। जिस तरह दशकों पहले बगैर मोबाइल के पुलिस काम करती थी। हाइटेक सिस्टम विफल होने के बाद पुलिस टीमें अब वही तरीके अपनाने लगी हैं, जिन्हें कभी मोबाइल और सीसीटीवी से पहले पुलिस सबसे कारगर मानती थी। अब टीमें संभल व आसप...