बांदा, जून 10 -- बांदा। संवाददाता झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ दूरी पर खुरहंड से बिलगांव-जमरेही मार्ग के किनारे गिट्टी लोड ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग का गोला बना ट्रक धू-धूकर जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने मशक्कत के बाद आग को काबू पाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक प्रवर्तन विभाग के अफसर की गाड़ी ट्रक के पीछे लगी थी। अधिकारी ने ट्रक को साइड में लगाने का इशारा किया। इसपर ड्राइवर ट्रक को किनारे पर रोकने लगा। ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में ट्रक का ऊपरी हिस्सा छू गया। शार्टसर्किट के साथ तेज चिंगारी निकली। झटका लगते ही ड्राइवर ट्रक से नीचे कूद पड़ा, जिससे उसकी जान बच गई। ड्राइवर के कूदकर नीचे उतरते ही ट्रक आग का गोला बन गया। सूचना पुलिस और कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी पहुंची। मशक्कत के बाद आग को काबू पा...