देवरिया, जुलाई 16 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मंगलवार को हाइटेंशन लाइन में आई खराबी के चलते बीते छ: घंटे से पथरदेवा(कबिलसवां) उपकेंद्र की आपूर्ति ठप है। समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी। अवर अभियंता राजनाथ यादव अपने सहयोगी लाइनमैनों के साथ फॉल्ट ठीक करने में जुटे थे। शाम करीब चार बजे ओवर लोड के चलते भटनी के कुरना छापर से आने वाली 33 केवी की लाइन फॉल्ट कर गई। इसके चलते कबिलसवां विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो गई। उपकेंद्र से करीब नौ हजार उपभोक्ता जुडे़ हैं। बिजली के अभाव में घरों के इनवर्टर जबाब दे दिए। पानी की टंकी खाली हो गई। लोग मोबाइल चार्जिंग के लिए परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...