बुलंदशहर, अगस्त 6 -- बेसिक शिक्षा विभाग के 96 स्कूल जल्द हाइटेंशन लाइन से मुक्त होंगे। शासन ने पावर कॉरपोरेशन को 1.53 करोड़ रुपये का बजट भेज दिया है। डीएम ने पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों के जल्द स्कूलों से हाइटेंशन लाइन उतारने के आदेश दिए हैं। ये स्कूल हाइटेंशन लाइन मुक्त होने से बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। 32 स्कूलों से लाइन को पहले हटा लिया गया था। शासन ने प्रदेश के सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के उपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन को उतारने के लिए पावर कॉरपोरेशन व बीएसए को आदेश दिए थे। आए दिन स्कूलों में लाइन से हादसे होते रहते थे और बच्चों की जान जोखिम में थी। जिले की बात करें तो यहां 16 ब्लॉक से ऐसे 128 परिषदीय स्कूलों को बीएसए द्वारा चिन्हित किया गया था जिन के उपर से लाइन गुजर रही थी। इसके बाद बीएसए ने हाइटेंशन लाइ...