फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 3 -- कंपिल। हाइटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से इकलहरा गांव की िबजली आपूर्ति ठप हो गयी। दो दिन बीतने के बाद भी िबजली िनगम की ओर से पेड़ नहीं हटवाया गया । जिससे ग्रामीण गर्मी से परेशान है। िबजली उपकेंद्र कंपिल से धर्मपुर ग्रामीण, धर्मपुर नलकूप, रुदायन ग्रामीण, रुदायन नलकूप सहित चार फीडरो से क्षेत्र के गाँवो मे आपूर्ति की जाती है। मंगलवार सुबह धर्मपुर ग्रामीण फीडर से जुड़े गांव इकलहरा को जाने वाली हाइटेंशन लाइन पर पेड़ गिर गया। जिससे गांव के करीब 500 घरो की आपूर्ति ठप हो गयी। दो दिन बीतने के बाद भी िबजली िनगम ने पेड़ नहीं हटवाया। जिससे बिना बिजली के ग्रामीण गर्मी से बेहाल हो रहे है। गांव मे अभी भी इन्वर्टर सुविधा अधिकांश घरो मे नहीं है। ग्रामीण अँधेरे मे रात काटने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना हैं िक बिना बिजली के बच्चे सुकू...