फिरोजाबाद, जनवरी 21 -- शिकोहाबाद में एक मॉल में बेल्डिंग का काम करने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर बुरी तरह से झुलस गया। घायल को तत्काल उसके साथी इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज जारी है। रोबिन (25) वर्ष निवासी हबीबपुर गंगावली थाना अरनिया बुलंदशहर बुधवार को शहर में एटा चौराहे के पास कृष्णा मॉल में बेल्डिंग का काम कर रहा था। इस इमारत के सामने से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। काम करते-करते अचाकन वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया तथा गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा देख कर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक के साथी उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...