बुलंदशहर, जुलाई 13 -- नगर के गढ़ स्टेट हाईवे मार्ग स्थित नवीन मंडी के समीप कंटेनर गाड़ी खड़ी करते हुए एक निजी डेयरी के कंटेनर गाड़ी का ड्राइवर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया। आसपास के लोगों की मदद से घायल को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव भैसोड़ा निवासी 48 वर्षीय सुरेशचंद नगर की एक निजी डेयरी में लगी कंटेनर गाड़ी पर ड्राइवर है। शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे सुरेशचंद गढ़ स्टेट हाईवे मार्ग स्थित नवीन मंडी के समीप कंटेनर गाड़ी को खड़ी कर रहा था। इसी दौरान गांव घनसूरपुर फीडर को जाने वाली विद्युत लाइन की चपेट में आने से सुरेशचंद झुलस गया। आसपास के लोगों की मदद से सुरेशचंद को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुरेशचंद की हालत गं...