अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गांव एलमपुर गढ़िया में सोमवार को हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई। वह घर दूसरी मंजिल पर रंगाई-पुताई कर रहा था। तभी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। परिजनों ने मकान मालिक पर जबरन छत पर चढ़ाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला हमदर्द नगर निवासी शमशाद (45) पुत्र भूरे खां रंगाई-पुताई का काम करता था। परिवार में दो बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार सोमवार को वह गांव एलमपुर गढ़िया स्थित एक घर में रंगाई-पुताई कर रहा था। तभी छत के पास से होकर गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। आनन-फानन में साथी कर्मचारी उसे पहले निजी अस्पताल ...