हाथरस, अक्टूबर 30 -- सादाबाद। गांव गोबरा में ढाई साल की मासूम बच्ची घर के ऊपर से जा रही 11 केवी हाइटेंशन विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आकर झुलस गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया है। बताते हैं कि बच्ची के हाथ पैर बुरी तरह से झुलस गए हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गांव गोबरा सिथरापुर निवासी गणेश की ढाई साल की मासूम बेटी दीवा के साथ यह हादसा हुआ। कुरसंडा के युवक की मौत, भरतपुर में मिला शव सादाबाद। भरतपुर के हीरादास बस स्टेंड के बाहर गांव कुरसंडा सादाबाद के एक युवक का शव पड़ा मिला। सोशल मीडिया पर जारी किए फोटो से परिजनों ने शव की पहचान की, लेकिन जब तक परिजन भरतपुर पहुंचे, उसके शव का अंतिम संस्कार हो चुका था। जानकारी के मुताबिक, 23 अक्तूबर को युवक का शव बरामद हुआ था। युवक के हाथ पर रवि कविता गुदा हुआ था। पुलि...