नोएडा, सितम्बर 14 -- रबूपुरा, संवाददाता। आछेपुर गांव में शनिवार की शाम मकान के ऊपर से होकर गुजर रही बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से बीकॉम के छात्र की मौत हो गई। वह छत पर सोने के लिए बिस्तर लगा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए रविवार सुबह मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। किसान सुंदर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र मनीष ग्रेटर नोएडा स्थित कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। वह शनिवार की शाम छत पर सोने के लिए चारपाई पर अपना बिस्तर लगा रहा था। इसी दौरान वहां से होकर गुजर रही एचटी लाइन के करंट की चपेट में आकर वह झुलस गया। परिजनों ने छात्र को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत नहीं की है। छात्र की असमय मौत...