बिजनौर, नवम्बर 24 -- बिजनौर/झालू। नगर मे झालू बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान 11 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को कस्बा झालू के मोहल्ला रामलीला निवासी सुधीर 55 वर्ष पुत्र शिवचरण अपने खेत पर गया था। खेत में खड़े लिप्टिस के पेड़ों को सीधा करते समय जर्जर हालत में नीचे लटकी 11 हजार विद्युत लाइन के चपेट में आ गया। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने सुधीर को बेहोश पड़े देखा तो उसे तुरंत उठाकर उपचार के लिए पहुंचाया। परिजन घायल सुधीर को इलाज के लिए तुरंत बिजनौर ले गए और एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उसको भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़ित किसान के परिजनों का आरोप है कि झालू बिजली घर पर तैनात जेई को मौखिक रूप में कई बार जर्जर ...