गाज़ियाबाद, मई 13 -- लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खंभे और घरों के कनेक्शन पर गिर गया। करंट से दो महिलाएं और दो बच्चे झुलस गए। केबल समेत बिजली के कई उपकरण फुंक गए। राम पार्क कॉलोनी में तिकोना पार्क के पास विनय कुमार परिवार समेत रहते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद पैतृक गांव में शादी समारोह है। इसी के चलते उनकी बहन रीना अपने दो बच्चों दस वर्षीय कन्हैया और आठ माह के राघव के साथ मुंबई से घर आई हैं। सोमवार रात खाने के बाद विनय छत पर सोने चले गए थे, जबकि पत्नी, बहन और बच्चे नीचे कमरे में सो रहे थे। तड़के करीब साढ़े तीन बजे अचानक हाई वोल्टेज आने से कमरे में लगा पंखा जल गया। तेज आवाज होने के चलते पत्नी अनीता और भांजे कन्हैया की आंख खुल गई। पत्नी एमसीबी गिराने के लिए गैलरी में पहुंची तो वहां करंट...