दुमका, सितम्बर 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। शहर के शिव पहाड़ मंदिर स्थित नाग मंदिर के पास हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 9 वीं कक्षा का छात्र राहुल ठाकुर अपने तीन दोस्त के साथ शिव पहाड़ मंदिर गया था। इसी दौरान नाग मंदिर की तरफ चला गया जहां हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे राहुल को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर के मौत की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों से घटना की जानकारी ली है। मृतक राहुल मूलरूप से बोरियो का रहने वाला था जो नागडीह में लॉज में रहकर पढ़ाई करता था। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...