मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- बोचहां। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर स्थित बोचहां चौक के समीप सोमवार की देर शाम हाइटेंशन तार से निकली चिंगारी से दो एकड़ में झाड़ी राख हो गई। होटल संचालक विद्यानंद साहनी, सुजीत कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की दो बड़ी गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पंसस संजय साहनी, तेजू मिश्रा, संजीव कुमार, सुरेश साहनी आदि ने बताया कि पछुआ हवा होती तो आग और भड़क सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...