मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र के बड़गांव-शंकरपुर पथ स्थित तेपरी चौक के समीप मंगलवार रात करीब 12 बजे बारिश और तेज हवा में 50 साल पुराना विशालकाय पाकर का पेड़ धराशायी हो गया। चपेट में आने से हाइटेंशन तार और कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इस कारण ढोली फीडर से जुड़ी चार पंचायतों में 17 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। देर रात होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। वहीं, बड़गांव-शंकरपुर पथ पर 12 घंटे तक आवागमन ठप रहा। तेपरी निवासी रंजन जायसवाल, पटसारा निवासी चंदन कुमार, राहुल कुमार, विक्रम ने बताया कि बिजली नहीं रहने से लोगों को दैनिक कार्य में परेशानी हुई। इन्वर्टर भी जवाब दे गया था। सूचना पर बुधवार की सुबह पहुंचे वन विभाग के वन रक्षी रॉबिंस रुद्रा ने पुलिस की मदद से पेड़ कटवाकर 10 बजे आवागमन चालू कराया। जेई ने अभिषेक रंजन ने...