मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- देवरियाकोठी, एक संवाददाता। देवरिया थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर गांव में रविवार की शाम करीब 6.30 बजे हाइटेंशन तार टूटकर गिरने से युवक जिंदा जल गया। वहीं, उसकी बहन ब्रजकिशोर सिंह की पत्नी संतोष देवी (44) और ग्रामीण विश्वनाथ सिंह (72) झुलस गए। परिजनों ने महिला को पारू सीएचसी में भर्ती कराया है। मृतक काजू सिंह (35) मोतीपुर थाने के महम्मदपुर बलमी का निवासी था। वह अपनी बहन के घर छठ पूजा की सामग्री लेकर आया था। शाम में दरवाजे पर रखी चारपाई पर लेटा था। इसी दौरान दरवाजे के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार टूटकर काजू के शरीर पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। ग्रामीण...