मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में शनिवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से गणेश पासवान (40) झुलस गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि गणेश गांव के ही महमूद आलम के यहां मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया। महमूद आलम ने बताया कि तार उसके घर के करीब से गुजरा हुआ है। इसके लिए कई बार विभाग को आवेदन दिया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...