मोतिहारी, अक्टूबर 4 -- अरेराज, निप्र। हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से 02 अक्तूबर को एक मजदूर की मौत मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा पेट्रोल पम्प के पास हो गयी। मृतक डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के हुसेनी खजुरिया गांव के दीनबंधु पटेल का पुत्र गोपाल पटेल 28 वर्ष था। घटना की सूचना मिलने पर मलाही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मलाही थानाध्यक्ष करण कुमार सिंह ने बताया कि ममरखा पेट्रोल पम्प के पास बन रहे दुकान की छत की ढलाई के लिए मृतक मजदूर छड़ सीधा कर बांध रहा था। सीधा करने के दौरान छड़ बगल से गुजरी हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया। जिससे मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। मृतक अपने मामा के घर मलाही दरगाह टोला में रहकर मजदूरी करता था। थानाध्यक्ष ने परिजन के आवेदन पर यूडी केस दर्ज करने की बात कही।

हि...