दुमका, मार्च 24 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली व्यवस्था काफी बदहाल है। बिजली विभाग की कुव्यवस्था के कारण आये दिन कोई न कोई जंगली जानवर व घरेलू मवेशियों को अपनी जान गवानी पड़ा रही है। ताजा मामला प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग के गुमरो पंचायत के बांक गांव से रही है। जहां ग्यारह हजार हाईटेंशन लाइन तार पोल से टूटकर जमीन पर गिर गई और इसके चपेट में आने से एक जंगली सियार जलकर मर गई। बिजली उपभोक्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को रिमझिम बारिश प्रारंभ होते ही बिजली गुल हो गई। कुछ देर बाद पाता चला है कि ग्यारह हजार हाइटेंशन तार धराशाही हो गई तथा इसके चपेट में आने से एक जंगली सियार की मौत हो गई है। हालांकि बिजली मिस्त्री संतोष शर्मा को इसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुचकर गिरे हुए तार को उठाया गया। बिजली विभ...