बांदा, अप्रैल 24 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में हाइटेंशन के ढीले लटकते तार थ्रेसर से छू गए। इससे थ्रेसर और ट्रैक्टर में आग लग गई। ट्रैक्टर पर सवार मालिक और मजदूर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर हैं। वहीं, आग का गोला बना थ्रेसर और ट्रैक्टर दमकल के पहुंचने से पहले पूरी तरह जल गया। जहां आग लगी थी, वहां आसपास पानी के इंतजाम नहीं थे। कोतवाली क्षेत्र के अनवान गांव निवासी 35 वर्षीय राजन उर्फ जयचंद्र के पास ट्रैक्टर है। गेहूं कतराने के लिए 18 वर्षीय मजदूर राजेश के साथ ट्रैक्टर से थ्रेसर टोचिंग कर ले जा रहे थे। दलित बस्ती के पीछे पहुंचे ही थे कि हाइटेंशन के लटकते तार थ्रेसर में छू गए। इससे थ्रेसर और ट्रैक्टर में आग लग गई। ट्रैक्टर सवार मालिक और मजदूर झुलसकर नीचे गिर पड़े। हल्ला-गुहार मचने पर दौड़े...