कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद पिपरी थाने के मखऊपुर गांव में गुरुवार शाम छत पर बैनर लगाते समय हाइटेंशन करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। मखऊपुर गांव निवासी 45 वर्षीय अनिल यादव चायल कस्बा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन थे। परिजनों ने बताया कि उनके मकान के समीप से स्थानीय विद्युत उपकेंद्र की हाइटेंशन की लाइन गुजरी हुई है। गुरुवार को मूर्ति विसर्जन से वापस आने के बाद वह छत के बारजा में दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली की शुभकामना संदेश का बैनर लगा रहे थे। इसी दौरान वह छत के समीप से गुजरी हाइटेंशन करंट की जद में आ गए। हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने आनन-फानन उन्हें पास के निजी अस्पताल में दिखाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। दो बेटी एक ब...