मैनपुरी, दिसम्बर 23 -- कोतवाली क्षेत्र के देवी बाईपास मार्ग पर सुदिती ग्लोबल एकेडमी के निकट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक का परिचालक झुलस गया। आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसे गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम रूमल निवासी 24 वर्षीय आशीष जाटव पुत्र चंद्रशेखर ट्रक पर परिचालक के रूप में रहता है। ट्रक चालक करीम अलीगढ़ से सीमेंट लादकर मैनपुरी आया था। मंगलवार की शाम पांच बजे के लगभग सुदिती ग्लोबल एकेडमी के सामने एक सीमेंट की दुकान पर ट्रक से सीमेंट उतर रहा था। आशीष जाटव ट्रक के ऊपर चढ़ा था। तभी वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर सैफई रेफर कर दिया गया।

हिंदी हि...