प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की अब वह हाइकोर्ट में भी सेंधमारी करने लगे है। कोर्ट रूम 30 बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से चोरों ने कई सामान पार कर दिए है। हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अज्ञात चोर के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एक जुलाई को सफाई कर्मी जब नियमित कार्य के लिए तीसरी मंजिल के कोर्ट रूम पर पहुंचा तो देखा की विशेष रूप से न्यायाधीशों के लिए बनाए गए शौचालय के दरवाजों पर लगे पीतल के सामान समेत अन्य सामान चोरी हो गए है। वहीं, कोर्ट नं 70 के दरवाजे की स्लाइडिंग टूटी हुई थी। सूचना पाकर मौके पहुंचे हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पूरे घटना की जांच की और वीडियो ग्राफी कराई। उन्होंने कैंट थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ दो जुलाई को ...