अमरोहा, मार्च 21 -- विवेचना में धाराएं घटाने-बढ़ाने से दूर हाईकोर्ट में काउंटर एफिडेविट (सीए) दाखिल करने के बदले में भी रिश्वतखोरी चल रही है। पुलिस वाले अब प्रयागराज जाने का खर्चा भी मुकदमेबाजी में फंसे लोगों से वसूल रहे हैं। रिश्वत मांगने का ऐसा ही एक वीडियो बुधवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जो नगर कोतवाली की वासुदेव पुलिस चौकी प्रभारी परशुराम का बताया जा रहा है। वीडियो में वह चौकी परिसर में ही सामने बैठे एक युवक से हाइकोर्ट में सीए दाखिल करने के लिए दस हजार रुपये देने की बात कह रहे हैं। करीब 6:50 मिनट के वीडियो में चौकी इंचार्ज ने सीए दाखिल नहीं होने पर पुलिस कप्तान पर लगने वाले 10 हजार रुपये का जुर्माना खुद अपने पास से भरने का हवाला देते हुए भी पैसे देने का दबाव बनाया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं क...