सहारनपुर, अगस्त 5 -- सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने हाइकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर हड़ताल रखी। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सैनी ने कहा कि पिछले 50 वर्षों से हाइकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं। इससे जहां एक तरफ अधिवक्ताओं को फायदा होगा, वहीं आम नागरिकों को भी राहत मिलेगी। इतने लंबे समय से आंदोलन करने के बाद भी सरकार इस अहम मुद्दे को सुन नहीं रही है। हाल में ही महाराष्ट्र में चौथी हाइकोर्ट बेंच की स्थापना की गई है, जो सिर्फ सात जिलों के लिए है। इन जिलों की आबादी 1.64 लाख है, जबकि वेस्ट यूपी के 22 जिलों की आबादी सात करोड़ है। इसलिए हाइकोर्ट बेंच की स्थापना करना जरूरी है। इस ...