महाराजगंज, अगस्त 24 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज के सदर तहसील के धनेवा धनेई का भू नक्शा राजस्व अभिलेखागार में नहीं मिलने और अब तक वादी को नक्शा उपलब्ध नहीं कराने के मामले में हाईकोर्ट ने आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को अलगी सुनवाई तक हलफनामा प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। इसके पहले डीएम को हलफनामा प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। अब अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी। धनेवा धनेई (वर्तमान में वीर अब्दुल हमीद नगर,नगर पालिका परिषद महराजगंज) निवासी हाइकोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता अदील अहमद खान ने 30 जून को डीएम को शिकायत पत्र देकर बताया था कि उन्होंने गाटा संख्या 1355 सरहदी पत्थरों सहित अंतिम भू चित्र के नकल के लिए 24 जून 2025 को आवेदन किया था। लेकिन नक्शा उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके बाद अधिवक्ता ने 26 जून को भी आवेदन दिया था। इस...