कटिहार, मार्च 7 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड के रहटा पंचायत स्थित हसेली गांव में करीब 23 वर्षों से अवैध कब्जा किये 24 एकड़ 47 डिसमिल भूमि को उच्च न्यायालय के आदेश पर बुधवार को मजिस्ट्रेट के उपस्थित में मामूली नौक-झोंक के बीच अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान जिले से आये मजिस्ट्रेट राकेश रंजन,बीडीओ अमर कुमार मिश्रा,सीओ सौमी पोद्दार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल के अलावा करीब छह दर्जनों से अधिक पुलिस बल मौजूद थे। मामले में भू-स्वामी सदय कुमार चौधरी ने बताया कि हसेली मौजा स्थित उनका 24 एकड़ 47 डिसमिल भूमि को स्थानीय करीब दो दर्जन लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था।उक्त मामले में कई वर्षों से न्यायालय में भी मामला चल रहा था।न्यायालय में चल रहे मामले का 2002 ई. में मेरे पक्ष में फैसला आ...