आरा, जून 8 -- लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद कर दिया। आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में नव संकल्प महासभा में चिराग ने बड़ा ऐलान किया। विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्होने कहा कि हां...मैं चुनाव लडूंगा, 243 सीटों पर चुनाव लडूंगा। बिहार को फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाने के लिए लडूंगा। हालांकि किस सीट से चिराग चुनाव लड़ेंगे, इस पर उन्होने सस्पेंस बनाए रखा है। चिराग ने कहा कि मेरी जनता जो फैसला लेगी वहीं सर्वोपरि होगा। लोजपा आर के अध्यक्ष ने कहा कि मुझे बिहार की किस सीट से चुनाव लड़ना है, इसका फैसला आप लोगों पर छोड़ता हूं। जब मेरे अपनों ने ही मुझे घर से बाहर निकाला, ऐसे में जनता ने ही मुझे पाला, आप ही मेरा परिवार हैं। अब ये फैसला भी आपको ही लेना है, कि...