नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस बीआर गवई ने सोमवार को भरी अदालत टिप्पणी की कि आजकल सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, इसकी जानकारी इस कोर्ट के जजों को है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक नकली वीडियो के बारे में यह टिप्पणी की, जिसमें उनके कोर्ट रूम में जूता फेंकने की कोशिश को गलत तरीके से दर्शाया गया है। CJI गवई ने ये भी कहा कि जजों और कोर्ट के खिलाफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य डिजिटल उपकरणों के दुरुपयोग को लेकर वे अच्छी तरह से वाकिफ हैं। CJI ने यह टिप्पणी उस जनहित याचिका (PIL) की सुनवाई के दौरान की, जिसमें याचिकाकर्ता ने भारतीय न्यायपालिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को रेग्युलेट करने के लिए दिशानिर्देश या नीति तैयार करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की है। सुनवाई के दौरान CJI गवई...