गया, नवम्बर 9 -- भाजपा सांसद सह भोजपरी अभिनेता गायक मनोज तिवारी ने रविवार को गया शहर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार के पक्ष में रोड शो किया। यह रोड शो गांधी मैदान से शुरू होकर चर्च रोड, काशीनाथ मोड़, स्वराजपुरी रोड, बांटा मोड़, स्टेशन रोड़, गुरुद्वारा रोड जीबी रोड होते हुए शादी घर भाजपा चुनाव कार्यालय तक पहुंचा। रोड शो में महिलाओं की भी काफी भागीदारी रही। बड़ी संख्या में लोग बाइक पर सवार होकर रोड शो का हिस्सा बने। रोड शो के प्रारंभ में गायक मनोज तिवारी ने 'हां हम बिहारी हैं जी, थोड़े संस्कारी हैं जी' गीत गाकर पूरे वातावरण को उत्साहमय बना दिया। इसी दौरान उन्होंने जिय हो बिहार के लाला, जिय हो गया जी वाला संगीत पर नेता और कार्यकर्ता जमकर झूमे। दिल्ली के भाजपा सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने गया जी शहर...