नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- अक्षय कुमार कुमार ऐक्शन और कॉमेडी रोल में खूब पसंद किए जाते हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में सामाजिक मुद्दों को भी उठाया। उनकी फिल्म टॉयलट एक प्रेमकथा और पैडमैन पर लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शंस दिखते हैं। कुछ लोग ये तक बोलते हैं कि उन्होंने ये मूवीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए बनाई हैं। अब अक्षय ने इस बात का जवाब दिया है।टॉयलट पर क्यों बनाई फिल्म अक्षय कुमार आपकी अदालत में थे। उनसे कहा गया कि दर्शक आपको कॉमेडी और ऐक्शन फिल्मों में देखना चाहते हैं लेकिन वह टॉयलट एक प्रेमकथा जैसी फिल्म बनाते हैं। इस पर अक्षय बोले, 'जी, टॉयलट पर फिल्म बनाना अच्छी बात है क्योंकि आपको बताएं इस फिल्म की स्क्रिप्ट 5 साल से इंडस्ट्री में घूम रही थी और कोई बनाने को तैयार नहीं था। जब मुझे दिखी तो मैंने कहा कि मैं ही बनाऊंग...