पूर्णिया, दिसम्बर 28 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। हांसी पंचायत के वार्ड नंबर छह में वर्ष 2017 में बना आंगनबाड़ी केंद्र आज भी ताले में बंद पड़ा है और शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। इस केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था, जिससे ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी कि बच्चों को शिक्षा और पोषण की बेहतर सुविधा मिलेगी। लेकिन कुछ ही समय में यह केंद्र विवादों में फंस गया। बताया जाता है कि जिस जमीन पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया गया, वह जमीन मालिक की सहमति के बिना ही बनाई गई थी। जमीन मालिक योगेंद्र ऋषि का कहना है कि उनकी जमीन पर भवन बना दिया गया, लेकिन उन्हें न तो मुआवजा मिला और न ही कोई लिखित सहमति ली गई। इसी कारण उन्होंने भवन में ताला जड़ दिया। इसके बाद कुछ समय तक केंद्र भवन के बरामदे में चला, फिर मध्य विद्यालय सांपा में स्थानांतरि...